रानीखेत/द्वाराहाट। चैत्र नवरात्र पर सुबह से ही नगर के विभिन्न मंदिरों पूजा, अर्चना करने वालों की भीड़ रही। प्रख्यात झूला देवी मंदिर, दूनागिरि मंदिर में महिलाएं मां के दर्शन करने पहुंचीं। द्वाराहाट स्थित आदि शक्ति मां दूनागिरि वैष्णवी शक्तिपीठ मंदिर का गर्भगृह कोरोना काल में दो साल से बंद था। यह भी पहले नवरात्र को पूर्ण रूप से खुल गया है। वैष्णवी शक्तिपीठ का दर्शन किया। देश, विदेश के लोगों ने यहां मंदिर में माता का भंडारा कर लोगों को प्रसाद भी बांटा। कोरोनाकाल के कारण पिछले दो सालों से मंदिर का गर्भगृह बंद होने से मंदिर आने वाले दर्शनार्थी बाहर से ही पूजा कर रहे थे। मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष देव सिंह रौतेला ने बताया कि मंदिर में भीड़ रही। इधर, रानीखेत के झूला देवी, कालिका देवी, दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सरस्वती शिशु और विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चों ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर द्वाराहाट नगर में प्रभातफेरी निकाली। शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कैलाश भट्ट, विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य खजान चंद्र जोशी ने आभार जताया।
कोरोना के बाद पहली बार खुला आदि शक्ति दूनागिरी मंदिर का गर्भगृह
RELATED ARTICLES