बागेश्वर। काफलीगैर तहसील के बोहाला गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने से बत्ती गुल हो गई है। आपूर्ति ठप होने से 900 से अधिक की आबादी प्रभावित है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। बोहाला गांव में 1989 में लगे ट्रांसफार्मर में पिछले चार-पांच वर्षों से खराबी आने लगी थी। ट्रांसफार्मर के कई बार खराब होने के कारण लोगों को दिक्कत भी उठानी पड़ी। ऊर्जा निगम मरम्मत कराकर आपूर्ति सुचारु कर रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि अब ट्रांसफार्मर फुंक गया है।
बिजली गुल होने से ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करवाने के लिए भी आसपास के गांवों में जाना पड़ रहा है। विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। आटा, धान चक्की ठप हो गई हैं। जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र की अधिक आबादी वाले गांव में बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं। उन्होंने जल्द विभाग से समस्या का संज्ञान लेने की मांग की है। इधर, ऊर्जा निगम के ईई मोहम्मद अफजाल ने कहा कि जल्द ही प्रस्ताव बनाकर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
ट्रांसफार्मर खराब होने से बोहाला गांव की बिजली गुल
RELATED ARTICLES