Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डअब 21 अक्तूबर को केदारनाथ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तैयारियों में जुटे...

अब 21 अक्तूबर को केदारनाथ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तैयारियों में जुटे अधिकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 21 अक्तूबर को केदारनाथ पहुंच सकते हैं। भले ही प्रशासन के पास अभी अंतिम कार्यक्रम नहीं पहुंचा है लेकिन प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर केदारनाथ में तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री बाबा के दर्शनों के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री, केदारनाथ धाम के लिए स्वीकृत सोनप्रयाग-केदारनाथ 13 किमी लंबे रोपवे का शिलान्यास भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ भ्रमण की प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत जिलाधिकारी ने यात्रा से जुड़े विभागों को जरूरी निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी छठवीं बार केदारनाथ पहुंच रहे हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 21 अक्तूबर को केदारनाथ आने की उम्मीद है। अभी भ्रमण को लेकर अंतिम कार्यक्रम नहीं मिला है लेकिन जिला मुख्यालय से केदारनाथ तक प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है। आगामी चार-पांच दिनों में प्रधानमंत्री के भ्रमण से जुड़ी सभी आवश्यक जरूरतों की धाम में पूर्ति कर दी जाएगी। साथ ही सुरक्षा, संचार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को अगले तीन दिनों में दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। पहले पीएम मोदी के 23 अक्तूबर को केदारनाथ पहुंचने की बात हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ भ्रमण के दौरान बाबा केदार के भक्तों को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments