Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डशिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए

शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए

काशीपुर। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के जनपदीय पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किए जाने की मांग उठी। वक्ताओं ने कहा कि इससे शिक्षक तनाव मुक्त होकर शिक्षण कार्य कर सकेंगे। सोमवार को उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित अधिवेशन के पहले दिन शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में पूर्व शिक्षा मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने कहा के शिक्षक समाज का निर्माता होता है। विद्यार्थी के भविष्य निर्माण में वह एक अहम भूमिका का निर्वाह्न करता है। विधायक आदेश चौहान और उत्तराखंड को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण समय पर किया जाना चाहिए।
मेयर ऊषा चौधरी ने सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की प्रशंसा करते कहा कि वे विषम परिस्थितियों में भी सौ फीसदी परिणाम दे रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त राजकीय इंटर कॉलेज बरहैनी के शिक्षक धर्मेंद्र खेड़ा और नजमुल हसन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार, आभा पाठक और जमुना पटवाल ने किया। राजकुमार चौधरी, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश डोलिया, मंडलीय मंत्री विजय गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष सुंदर सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा और जिला मंत्री अरविंद चौधरी ने आभार जताया।
ये रहे मौजूद
प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, भीम सिंह, नवेंदु मठपाल, राजेंद्र कुमार, लक्ष्मी दत्त कबड़वाल, मनोज शर्मा, आशा के सिंह, प्रताप यादव, नीरज चौहान, विवेक पवार, अनंत कुमार चौहान, राजेंद्र रावत आदि।
संघ के नौ पदों के लिए 16 शिक्षकों ने की दावेदारी
काशीपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरएस नेगी बताया कि नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन प्रक्रिया और जांच उपरांत वैध दावेदारों के नामों की घोषणा की गई। मतदान मंगलवार को सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक होगा और देर शाम तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
इन्होंने की है दावेदारी
जिलाध्यक्ष : दीपक शर्मा और गिरीश शर्मा
उपाध्यक्ष (पुरुष) : नीरज चौहान और दीपू जोशी
उपाध्यक्ष (महिला): कुंती यादव, कुसुम लता थुवाल और आशा के सिंह
जिला मंत्री : अरविंद चौधरी, राज कुमुद पाठक और हरीश राणा
संयुक्त मंत्री (पुरुष) : अनंत चौहान और मुकेश वर्मा
संयुक्त मंत्री (महिला) : जानकी अधिकारी
संगठन मंत्री (पुरुष) : मदन पाल सिंह और छत्रपाल सिंह
संगठन मंत्री (महिला): ममता शर्मा
आय-व्यय निरीक्षक : कृष्ण मोहन और मुनीश कुमार
सात प्रधानाचार्यों की देखरेख में होगा मतदान
काशीपुर। शिक्षक संघ अधिवेशन के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीईओ आरएस नेगी के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके लिए सात विद्यालयों के प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार साहू, अजय शंकर कौशिक, आरके ओझा, अजय कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार शर्मा, आनंद सिंह बापू और दीपक कुमार अधिकारी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments