Wednesday, November 13, 2024
Homeउत्तराखण्डपालिका में शामिल करने के लिए आंदोलनकारियों ने निकाला जुलूस

पालिका में शामिल करने के लिए आंदोलनकारियों ने निकाला जुलूस

रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत कैंट क्षेत्र की सिविल एरिया को नगर पालिका में शामिल करने और छावनी से आजादी की मांग को लेकर अब आंदोलन तेज होने लगा है। गांधी चौक पर धरने के बाद आंदोलनकारियों ने नगर में जुलूस निकाला और सभी नागरिकों से संघर्ष में सहयोग करने की अपील की। कहा कि छावनी से आजादी पाने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आने की जरूरत है। यहां सिविल एरिया को रानीखेत छावनी से आजाद कर पहले से गठित नगर पालिका में शामिल करने की एक सूत्री मांग पर संयुक्त संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गांधी चौक में आठवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर आंदोलन से जुड़े नागरिकों ने नगर के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका में समायोजित होने के लिए लड़ी जा रही इस निर्णायक लड़ाई में बढ़-चढ़ कर योगदान करना होगा।
धरने के बाद जागरूकता अभियान के तहत आंदोलनकारी नागरिकों ने नगर में जुलूस निकाल कर छावनी परिषद के बहिष्कार के लिए जागरूक किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि कैंट के जटिल कानूनों के चलते सभी छावनी क्षेत्र के लोग परेशान हैं। इसीलिए बार-बार नगर पालिका की मांग की जा रही है। सिविल क्षेत्र को नोटिफाइड भी किया गया है। चिलियानौला नगर पालिका का गठन भी इसी मकसद से किया गया था। कहा कि शीघ्र पालिका में शामिल नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा। संपूर्ण कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख रचना रावत, नेहा माहरा, जयंत रौतेला, हेमंत माहरा, जगदीश अग्रवाल, दीप भगत, गिरीश भगत, संदीप गोयल, अगस्त लाल शाह, दीपक पंत, कैलाश पांडेय सहित तमाम संगठनों के पदाधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments