Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डआरटीओ में एक ही खिड़की पर वाहन संबंधित काम शुरू

आरटीओ में एक ही खिड़की पर वाहन संबंधित काम शुरू

हल्द्वानी। आरटीओ में वाहनों से जुड़े कामों के लिए अब अलग-अलग खिड़की के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सोमवार से नई व्यवस्था के तहत एकल खिड़की के तहत काम शुरू हो गया है। आरटीओ में कामर्शियल और निजी वाहनों के नाम स्थानांतरण, आरसी जैसे कामों के लिए एक ही खिड़की की व्यवस्था की गई। कामर्शियल वाहनों के लिए अलग खिड़की और निजी वाहनों के लिए अलग खिड़की बनाई गई है। एक ही खिड़की पर सारे काम होंगे। इससे लोगों को अलग-अलग खिड़कियों पर नहीं जाना होगा। साथ ही स्टाफ को भी सहलूयित रहेगी। हालांकि नए नियम के तहत यह भी अनिवार्य किया गया किसी भी काम के लिए प्रार्थना पत्र दिन में दो बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे। हल्द्वानी। आरटीओ में पार्किंग में एक हिस्से को अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वाहन चालकों का ट्रेक बना दिया गया है। पुराना ट्रेक खराब होने की वजह से ऐसा किया गया है।
आरटीओ में पीछे की तरफ दोपहिया वाहनों के लाइसेंस के लिए ड्राइवरिंग टेस्ट लिया जाता था। हालांकि मरम्मत नहीं होने की वजह से यहां ट्रेक उबड़ खाबड़ हो गया था जिस वजह से टेस्ट देते समय लोगों को दिक्कत होती थी। अब आरटीओ के आगे की तरफ मौजूद पार्किंग के एक हिस्से को खाली करवा दिया गया है। वहां दोपहिया वाहनों के लिए वाहन चालकों का टेस्ट लिया जा रहा है। आरटीओ प्रशासन ने बताया कि दोपहिया वाहनों का टेस्ट देते समय यदि आवेदक ने दो बार पैर जमीन पर लगा दिया तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। संभागीय परिवहन कार्यालय में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। इसके तहत दोपहिया वाहन चालकों के ड्राइवरिंग टेस्ट के लिए नया ट्रेक बनाया गया है और एक ही खिड़की पर वाहन संबंधित काम करवाना शुरू किया गया है। – संदीप सैनी, आरटीओ, हल्द्वानी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments