जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवानों द्वारा टैक्सी चालक से मारपीट करने पर टैक्सी चालकों ने हंगामा कर दिया। एयरपोर्ट टैक्सी समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भारती ने बताया कि एक चालक ने प्राइवेट टैक्सी चालक से पूछताछ की तो सीआईएसएफ के जवान भड़क उठे और अभद्र व्यवहार करने लगे। एयरपोर्ट टैक्सी समिति के अध्यक्ष ने बताया कि आरोप है कि उन्होंने स्थानीय टैक्सी चालक से मारपीट बदसलूकी की। इसके बाद टैक्सी चालकों ने एकत्रित होकर एयरपोर्ट के पास जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलने पर जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी उत्तम रमोला मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास करने लगे। टैक्सी चालकों का कहना था कि सीआईएसएफ के जवानों को बर्खास्त किया जाए। उचित कार्रवाई की मांग को लेकर वह अड़े रहे। इस दौरान उन्होंने टैक्सियों का संचालन बंद रखा।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों का हंगामा, सीआईएसएफ जवानों के मारपीट और अभद्रता करने पर भड़के
RELATED ARTICLES