गरुड़ (बागेश्वर)। गरुड़-लखनी रोड के पास दो साल से नियमों के खिलाफ चल रहे वुडहिल कंपनी के हॉटमिक्स प्लांट को गरुड़ के एसडीएम ने सीज कर दिया है। प्लांट सीज होने से बैजनाथ-कौसानी मोटर मार्ग में डामरीकरण बाधित होने की आशंका बनी हुई है।
कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग में हॉटमिक्स कार्य के लिए वुडहिल कंपनी ने दो साल पूर्व गरुड़-लखनी मोटर मार्ग के पास हॉटमिक्स प्लांट लगाया था। नियमों के विपरीत प्लांट लगने के संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य मनाखेत रंजीत रावत ने बीडीसी बैठक में पूर्व में मामला उठाया था। मामले की जांच के संबंध में डीएम से भी शिकायत की थी। क्षेत्र के लोगों ने भी नियमों के विरुद्ध प्लांट के संबंध में एसडीएम से शिकायत की थी।
एसडीएम राजकुमार पांडे ने बुधवार को हॉटमिक्स प्लांट का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि कंपनी ने प्लांट मानकों के विरुद्ध लगाया है। कंपनी के पास प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति भी नहीं है। एसडीएम ने बताया कि प्लांट को सीज कर दिया है। वहां पर तहसीलदार तितिक्षा जोशी, पटवारी संजय आर्या आदि थे।
दो साल से नियमों के विरुद्ध चल रहे हॉटमिक्स प्लाँट का एसडीएम ने किया सीज
RELATED ARTICLES