Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डआयुर्वेद विवि के छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट, डिग्री की सुविधा, इस वेवसाइट...

आयुर्वेद विवि के छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट, डिग्री की सुविधा, इस वेवसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छात्रों को अब रिजल्ट, डिग्री, माइग्रेशन से लेकर एडमिट कार्ड की सुविधा ऑनलाइन मिलेगी। विवि ने इसके लिए पोर्टल शुरू किया है, जिस पर शनिवार को बीएएमएस 2017 बैच का पहला रिजल्ट भी जारी किया गया। बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस के परीक्षा परिणाम अभी तक आयुर्वेद विवि की ओर से सभी कॉलेजों को ई-मेल के माध्यम से भेजे जाते थे। इसके बाद कॉलेजों से छात्रों को उनका रिजल्ट पता चलता था, लेकिन अब विवि ने रिजल्ट व अन्य कार्यों के लिए नई वेबसाइट जारी की है। इसका लिंक विवि की मुख्य वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके लिए सभी छात्रों का पंजीकरण कराया गया है। वह अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड डालकर रिजल्ट देख सकेंगे। किसी भी परीक्षा के एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट पर मिलेंगे। इस वेबसाइट पर मिलेगी सुविधा: uauresult.in
प्रमाण पत्र लेने को आएगा एसएमएस
आयुर्वेद विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अगर किसी छात्र को अपनी डिग्री चाहिए तो उसे वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहीं शुल्क जमा होगा। इसके बाद जब डिग्री तैयार हो जाएगी तो छात्र को एसएमएस आ जाएगा। फिर छात्र अपनी डिग्री विवि आकर ले जा सकेगा। माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए भी यही प्रक्रिया होगी।
विवि के चक्कर काटने से मुक्ति
अभी तक अपने प्रमाण पत्रों के लिए छात्रों को विवि के चक्कर काटने पड़ते थे। छात्र पहले डिग्री के लिए विवि में आकर आवेदन करता था। शुल्क जमा कराता था। इसके बाद डिग्री तैयार होने का अपडेट लेने के लिए चक्कर काटने पड़ते थे। फिर डिग्री लेने आना पड़ता था। इन सभी झंझटों से छात्रों को मुक्ति मिल जाएगी।

निशि पांडेय बनीं विवि टॉपर
आयुर्वेद विवि ने शनिवार को जो 2017 बैच का रिजल्ट जारी किया, उसमें बीएएमएस के 880 छात्र पास हुए। विवि के ऋषिकुल परिसर की छात्रा निशि पांडेय 78.82 प्रतिशत अंकों के साथ विवि टॉपर बनी। हिमालयीय आयुर्वेदिक कॉलेज की छात्रा हिमाद्री रोहेला 78 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और देवभूमि आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र शिवम शर्मा 77.45 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments