Friday, October 11, 2024
Homeउत्तराखण्डटाटा की इस कंपनी के एक शेयर पर हो सकता है 700...

टाटा की इस कंपनी के एक शेयर पर हो सकता है 700 रुपये तक का झटपट फायदा

टाटा ग्रुप की एक कंपनी में निवेशकों को बड़ा फायदा हो सकता है। इस कंपनी के शेयरों में 700 रुपये तक का झटपट फायदा हो सकता है। यह कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) है। छोटे निवेशक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 18000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक ऑफर में कम समय में अच्छा पैसा बना सकते हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में एनालिस्ट्स का कहना है कि मौजूदा प्राइस पर TCS के शेयर खरीदने और बायबैक में उनकी टेंडरिंग करने पर 10-20 फीसदी मुनाफे की गुंजाइश है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिलने वाला रिटर्न बायबैंक ऑफर में शेयर स्वीकार किए जाने की सीमा पर निर्भर करेगा।
4,500 रुपये के प्राइस पर 4 करोड़ शेयर बायबैक करेगी कंपनी
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने पिछले दिनों घोषणा की है कि वह 4,500 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 4 करोड़ शेयर बायबैक करेगी। कंपनी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 3800.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। TCS के शेयरों का बायबैक प्राइस मंगलवार के क्लोजिंग लेवल से 20 फीसदी के प्रीमियम पर है। यानी, अगर किसी व्यक्ति ने मंगलवार को टीसीएस के शेयर खरीदेंगे होंगे तो वह बायबैक ऑफर के तहत प्रति शेयर 700 रुपये तक का फायदा पा सकता है। बायबैक, टेंडर ऑफर रूट के जरिए हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments