Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखण्डकोरोना तीसरी लहर में सर्वाधिक मौतें,18 संक्रमितों ने तोड़ा दम;1840 मिले पॉजिटिव

कोरोना तीसरी लहर में सर्वाधिक मौतें,18 संक्रमितों ने तोड़ा दम;1840 मिले पॉजिटिव

उत्तराखंड में मंगलवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जबकि 1840 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही तीसरी लहर के दौरान मिले मरीजों की संख्या 78 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 146 हो गया है।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, चम्पावत में 40, देहरादून में 595, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, पौड़ी में 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 42, यूएस नगर में 93 जबकि उत्तरकाशी में 47 नए संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती 11, हरिद्वार में दो, नैनीताल में तीन जबकि उत्तरकाशी में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे 4383 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 26 हजार 814 रह गया है।
मंगलवार को राज्य की विभिन्न लैब से 27 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई। 26 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। मंगलवार को एक बार फिर राज्य में संक्रमण की दर बढ़कर 6.91 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 62 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य भर में एक लाख 47 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।
अल्मोड़ा में 191 मरीज कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना का कहर जारी है। अब फरवरी के पहले दिन भी जिले में 191 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। सबसे अधिक 48 मरीज धौलादेवी ब्लॉक से हैं। इसके अलावा 22 हवालबाग, 6 भैसियाछाना, 8 ताकुला, 2 ताड़ीखेत, 37 द्वाराहाट, 20 चौखुटिया, 20 सल्ट, 23 भिकियासैण, 1 देघाट और चार संक्रमित रानीखेत के शामिल है। जिले में अब तक 15113 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जिसमें से 13862 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वहीं, वर्तमान में 572 मरीजों का उपचार चल रहा है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बाद भी लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे है। आज जनपद में 22 हवालबाग, 6 भैसियाछाना, 8 ताकुला, 2 ताड़ीखेत, 37 द्वाराहाट, 48 धौलादेवी, 20 चौखुटिया, 20 सल्ट, 23 भिकियासैण, 1 देघाट एवं 4 रानीखेत से कोरोना पॉजिटिव केस आये है।
उधमसिंह नगर जिले में दो माह के अंदर सबसे कम 83 कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दो माह में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित निकलने के बाद मंगलवार को सबसे कम 83 मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं। इस बार मरीजों की संख्या कम रही। जिले में 83 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया है। मंगलवार देर शाम आई संक्रमितों की रिपोर्ट में कुल 83 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। इसमें रुद्रपुर में 32 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा किच्छा में 09, काशीपुर में 13, खटीमा में 07, सितारगंज में 12, गदरपुर में 06, बाजपुर में 02, खटीमा में 07 और जसपुर में 02 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं। इसके साथ ही जिले से 2131 लोगों की सैंपलिंग भी की गई है। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने कहा कोरोना का खतरा अभी थमा नहीं है। इसको अभी रोकथाम करने के लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा। कहा कोरोना से बचने के लिए सभी लोग मास्क लगाकर रखें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
नैनीताल जिले में कोरोना के 210 नए मरीज मिले
नैनीताल जिले में मंगलवार को 210 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 329 की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2153 है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उनके संपर्क में है। उधर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि डीआरडीओ के कोविड हॉस्पिटल में 14 जबकि एसटीएच में 8 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। ज्यादातर मरीजों की हालत ठीक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments