रुद्रपुर। जिला स्तरीय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बालिका वर्ग की ओपन फुटबाल प्रतियोगिता में खटीमा की टीम विजेता बनीं। अनुसूचित जनजाति वर्ग की फुटबाॅल प्रतियोगिता में गदरपुर, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग में जसपुर की टीम उपविजेता रही। अनुसूचित जनजाति वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में खटीमा की सानिया ने पहला स्थान पाया। 200 मीटर दौड़ में गदरपुर की राधा, 400 मीटर में खटीमा की पायल, 800 मीटर दौड़ में पलक और 1500 मीटर दौड़ में गदरपुर की राधा अव्वल रही। लंबी कूद में खटीमा की पायल और गोला फेंक में खटीमा की प्रिया ने पहला स्थान पाया चक्का फेंक में सितारगंज की संधली ने बाजी मारी। अनुसूचित जाति वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में जसपुर की दीपांशी और 200 मीटर में रुद्रपुर की वर्षा ने बाजी मारी। 400, 800 और 1500 मीटर दौड़ में रुद्रपुर की अल्का प्रथम रही। वहां प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, धर्मेंद्र बसेड़ा, कमल किशोर सक्सेना, हरीश राम, रघु रावत, मनोज सिंह, वरुण बेलवाल, रघुवीर विर्क, सुरेश बिष्ट आदि थे।