Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डमध्यप्रदेश, दिल्ली, ओडिशा समेत नौ राज्यों की टीम बौर जलाशय पहुंची

मध्यप्रदेश, दिल्ली, ओडिशा समेत नौ राज्यों की टीम बौर जलाशय पहुंची

रुद्रपुर। भारतीय कयाकिंग-कैनोइंग एसोसिएशन की ओर से 22 से 25 अगस्त तक गूलरभोज के बौर जलाशय में 33वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से 24 राज्यों, विभागों, केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसके लिए मध्यप्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, अंडमान निकोबार, ऑल इंडिया पुलिस की टीमें बौर जलाशय पहुंच गईं हैं।
एसोसिएशन की तकनीकी टीम ने जलाशय में एक हजार मीटर के आठ लेन तैयार किए हैं। इनमें के-1, के-2, के-4, सी-1, सी-2, सी-4 की 200 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर, पांच किमी दूरी की रेस होगी। साथ ही राज्य में पहली बार कैनो-पोलो और स्टैंडअप पैडल खेल का डेमो दर्शकों को दिखाया जाएगा। प्रतियोगिता के तकनीकी टीम प्रबंधक मयंक ठाकुर ने बताया कि कयाकिंग, कैनोइंग रेस के लिए डैम के किनारे से एक हजार मीटर के लेन बनाए गए हैं ताकी दर्शक पास से रेस का लुत्फ ले सकेंगे। उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि नौ राज्यों की टीमें पहुंच चुकी हैं। बाकी टीमें शनिवार रात और रविवार तक पहुंच जाएंगी।
खिलाड़ियों को मिलेंगे लजीज व्यंजन
रुद्रपुर। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहुंचने वाले 800 खिलाड़ियों के लिए सुबह पोहा, दूध, फल, अंडा, इडली, सांभर आदि नाश्ता दिया जाएगा जबकि दिन के समय शाही पनीर, चिकन, मिक्स सब्जी, रायता, जीरा राइस, गुलाब जामुन आदि व्यंजन दिए जाएंगे। डिनर में रोटी, चावल, दाल आदि पकवान दिए जाएंगे। इसी तरह 25 अगस्त तक खिलाड़ियों को मेन्यू में बदलाव कर कभी कड़ी-पकौड़ा, पालक-पनीर, मछली, मलाई कोफ्ता, अंडा करी, मटर-पनीर आदि लजीज व्यंजन दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments