रुद्रपुर। वायु सेना की टीम अत्याधुनिक उपकरणों के साथ मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची। इस दौरान उन्होंने सर्वे किया। टीम ने मिशन को गोपनीय रखा। सोमवार को वायु सेना की टीम ने स्टेडियम में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ अपना तंबू गाड़ लिया। माना जा रहा है कि किसी आपात स्थिति में वायु सेना यहां से सीधे नेपाल और चीन पर नजर रख सकती है। सूत्रों के मुताबिक मैदान में अत्याधुनिक पोर्टेबल राडार लगाने की तैयारी है। इससे जिले में हवाई सुरक्षा भी मजबूत हो सकेगी। इससे पहले भी अक्तूबर में बरेली की राडार और सुरक्षा तकनीक टीम ने स्टेडियम का निरीक्षण किया था। वायु सेना की टीम क्या सर्वे कर रही है, इसकी जानकारी टीम के सदस्यों ने साझा नहीं की। इधर, डीएम युगल किशोर पंत ने बताया कि यह गोपनीय मामला है, इस बारे में वह जानकारी नहीं दे सकते हैं।