स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 के तहत देहरादून की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए केंद्र की टीम दून पहुंच गई है। टीम द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने, शौचालयों की स्थिति, सार्वजनिक जगहों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। निरीक्षण के आधार पर नगर निगम को टीम के सदस्य अंक देंगे। जिनके आधार पर स्वच्छता रैंकिंग तय होगी।
उधर नगर निगम की ओर से सोमवार को विभिन्न इलाकों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला के निर्देश पर निगम के समस्त अनुभागों के अधिकारी सुबह के समय वार्डों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले। जिन इलाकों में गंदगी मिली वहां तत्काल टीमें भेजकर सफाई करवाई गई। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर स्वास्थ्य अनुभाग द्वारा बीते करीब एक सप्ताह से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए लगातार निगम प्रयासरत हैं। उन्होंने निगम से अनुबंधित कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह सफाई कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। साथ ही उन्होंने वार्डों से सफाई को लेकर शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर टीम भेजकर समस्या हल करने के निर्देश दिए हैं।
सफाई व्यवस्था का जायजा लेने देहरादून पहुंची टीम
RELATED ARTICLES