Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डअलकनंदा में डाला जा रहा बाईपास कटिंग का मलबा, तहसील प्रशासन ने...

अलकनंदा में डाला जा रहा बाईपास कटिंग का मलबा, तहसील प्रशासन ने काम रोका

बदरीनाथ हाईवे के हेलंग-मारवाड़ी बाईपास के हिल कटिंग का मलबा सीधे अलकनंदा नदी में डालने पर जोशीमठ तहसील प्रशासन ने हिल कटिंग का काम रुकवा दिया है। मलबा नदी में डाले जाने से रोकने के लिए क्रिस्टवॉल (मलबा रोकने के लिए बनाई जाने वाली दीवार) बनने तक सड़क निर्माण कार्य रुका रहेगा। बदरीनाथ हाईवे के चौड़ीकरण के तहत हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से यहां पर सड़क कटिंग का काम चल रहा है। यहां सड़क के मलबे के निस्तारण के लिए कहीं भी डंपिंग जोन नहीं बनाया गया है और मलबे को सीधे नदी में उड़ेला जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने एसडीएम कुमकुम जोशी से इसकी शिकायत की थी। प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया जिसमें मलबा नदी में डाले जाने की बात सही पाई गई और अब सड़क कटिंग पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि सड़क कटिंग का मलबा नदी में डाले जाने के कारण बाईपास के कटिंग कार्य पर रोक लगाई गई है। मलबे को नदी में जाने से रोकने के लिए क्रिस्टवॉल का निर्माण करने के लिए संबंधित एजेंसी को कह दिया गया है। जैसे ही क्रिस्टवॉल का काम पूरा हो जाएगा सड़क कटिंग का काम शुरू करवा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments