Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रत्येक केंद्रीय योजनाओं का होगा थर्ड पार्टी सोशल ऑडिट, सदस्यों का एक...

प्रत्येक केंद्रीय योजनाओं का होगा थर्ड पार्टी सोशल ऑडिट, सदस्यों का एक माह का प्रशिक्षण शुरू

केंद्र सरकार की ओर से राज्य में संचालित सभी योजनाओं का थर्ड पार्टी सोशल ऑडिट किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद की ओर से ऑडिट टीम के सदस्यों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बुधवार को सुद्दोवाला स्थित वित्त विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में अपर सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के ऑडिट की जिम्मेदारी सामाजिक अंकेक्षण एवं जवाबदेही पारदर्शिता अभिकरण (उसाटा) के माध्यम से किया जाएगा। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए पारदर्शिता जरूरी है। राष्ट्रीय ग्रामीण एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीनिवास सज्जा ने कहा कि सोशल ऑडिट टीम को तकनीकी रूप से दक्ष होना जरूरी है। तभी योजनाओं के क्रियान्वयन में खामियों को उजागर किया जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर से 36 सदस्यों को ऑडिट की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर उसाटा के निदेशक नरेंद्र कुमार जोशी, वित्त विभाग के अपर निदेशक बीसी जंतवाल, प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक जेसी जोशी, परियोजना प्रबंधन अधिकारी मनोज गैरोला आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments