एसटीएफ प्रदेश के टॉप 50 बदमाशों की जेल के अंदर और बाहर हर गतिविधि पर नजर रखेगी। इसके लिए डीजीपी ने एसटीएफ को इन बदमाशों का पूरा ब्योरा इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी शनिवार को एसटीएफ कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने यहां हाल ही में साइबर क्राइम चुनौतियों से निपटने को प्रशिक्षित किए गए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इसके अलावा बड़े साइबर अपराधों को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। डीजीपी ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस बल को नई-नई साइबर तकनीकों एवं साइबर अपराधों से बचाव के लिए आधुनिक तरीकों से लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एसटीएफ देहरादून में 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चार चरणों में साइबर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, इसमें कांस्टेबल से लेकर सीओ शामिल रहे।
मजबूत होंगी जिले की साइबर सेल
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि साइबर सेल में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को और भी ज्यादा दक्ष होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में प्रत्येक माह जनपद व राज्य स्तर पर विशिष्ट कार्य पर पुलिसकर्मी को ‘साइबर कमांडो ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल मौजूद रहे।
कर्मचारियों को दिया नगद पुरस्कार
डीजीपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और 45 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। गत दिनों म्यूचुअल फंड के नाम पर लोगों से 93 लाख की धोखाधड़ी में एसटीएफ ने एक ठग को बंगलूरू से गिरफ्तार किया। इस प्रकरण में देशभर में 56 मुकदमें विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं। एक अन्य प्रकरण में साइबर अपराधियों ने मेकडॉनल्ड्स की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति से 35 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में एसटीएफ ने तीन आरोपितों को बिहार पटना से गिरफ्तार किया।
टॉप 50 बदमाशों पर जेल के अंदर और बाहर नजर रखेगी एसटीएफ, मजबूत होंगी जिले की साइबर सेल
RELATED ARTICLES