Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डपहाङो की रानी में उमङा पर्यटकों का रैला, शहर के अधिकांश होटल...

पहाङो की रानी में उमङा पर्यटकों का रैला, शहर के अधिकांश होटल पैक, लेकिन ट्रेफिक जाम से पर्यटक हलकान

पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार को सप्ताहांत में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ पहुंचने से अधिकांश होटल पैक हो गए। इसके चलते शहर को ट्रैफिक जाम से भी दोचार होना पड़ा। देर शाम तक शहर में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे।
शहर में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ पहुंचने से जगह-जगह लोगों को ट्रैफिक जाम से भी लोगों को जूझना पड़ा। गांधी चौक से लेकर किंग्रेग तक लंबा जाम लगने से जहां पर्यटक परेशान रहे, वहीं स्थानीय बाशिंदों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा। भगत सिंह चौक, लंढौर रोड, मसूरी झील, मंलिगार चौक, कैंपटी रोड समेत कई जगह बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। उधर, पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के चलते अधिकांश होटल पैक हो गए। मसूरी होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव ने बताया कि पिछले वीकेंड से इस बार का वीकेंड बहुत अच्छा है। शहर के 85 प्रतिशत होटल पर्यटकों से पैक हो गए हैं। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को अच्छा काम मिल रहा। उधर, दिनभर ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने के लिए पसीना बहाना पड़ा। दिल्ली के हिमांशु सिन्हा ने बताया कि शहर में पहुंचने से पहले जाम से जूझना पड़ा, पर शहर पहुंचते ही सकून मिला। पंजाब के जसविंदर सिंह ने कहा कि मसूरी वाकई में पहाड़ाें की रानी है, लेकिन जाम से समस्या हुई। कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और अच्छी होनी चाहिए। वहीं, शहर कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि जाम को देखते हुए कई मार्ग वनवे किए गए। बाटाघाट, गज्जी बैंड और मंलिगार में वनवे किया गया,। पर्यटकों को लालटिब्बा और मंलिगार से फरक्लब वापस भेजा जा रहा। जार्ज एवरेस्ट हाउस जाने वाले पर्यटकों को गज्जी बैंड से भेजा जा रहा।
कैंपटी पहुंचे सैकड़ों पर्यटक
कैंपटी में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से रौनक दिखाई दे रही। सैलानी प्राकृतिक झरने के नीचे ठंडे पानी में नहाते रहे। कैंपटी की सभी झीलों में पर्यटकों की रौनक दिखाई दे रही। सैकड़ों की संख्या में पर्यटक झील में जमकर मस्ती कर रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments