Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डबीस जून के बाद से टूलेन पुल में शुरू होगा यातायात

बीस जून के बाद से टूलेन पुल में शुरू होगा यातायात

भीमताल (नैनीताल)। 20 जून के बाद रानीबाग में 7.17 करोड़ की लागत से बन रहे टूलेन स्पान पुल से यातायात सुचारु हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि टूलेन पुल निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है।
रानीबाग-भीमताल मार्ग पर आए दिन जाम की समस्या और पुल की भार क्षमता कम होने की वजह से टूलेन पुल निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 7.17 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की। लोनिवि को अप्रैल 2022 तक पुल तैयार करना था लेकिन कोविड, आपदा और चुनाव के चलते पुल का निर्माण कार्य दो माह बाद पूरा होगा। रानीबाग-भीमताल मार्ग से अल्मोड़ा, बागेश्वर, भीमताल, भवाली, धानाचूली, पहाड़पानी, ओखलकांडा, गरमपानी, धारचूला, चंपावत, लोहाघाट, लमगड़ा, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। रानीबाग के पास जाम लगने से लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ता है। अब टूलेन पुल बनने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता मदन मोहन सिंह पुंडीर ने बताया कि 20 जून के बाद रानीबाग में बन रहे टूलेन स्पान पुल से यातायात सुचारु कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments