Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डआज होंगे दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले

आज होंगे दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले

हल्द्वानी। नैनीताल फुटबॉल टूर्नामेंट में बारिश के बावजूद खिलाड़ियों का जोश देखने लायक रहा। मंगलवार को चार मुकाबले हुए। सेंट थेरेसा (नैनीताल टीवीएस राइडर्स), हरमन माइनर भीमताल (केआर संस साइन), ग्रेट मिशन (नैनीताल मोटर्स चैलेंजर) और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल (श्रीराम स्पोर्ट्स इलेवन) ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच बुधवार शाम चार बजे होगा। प्रतिभाग कर रहीं सभी टीमों को स्व. केएन पपनै रामनगर की पुण्य स्मृति में अलग से ट्राफी दी जाएंगी।टूर्नामेंट का आयोजन अमर उजाला मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत किया जा रहा है। मंगलवार को सुबह नौ बजे पहला मुकाबला क्वींस (ग्लोबल हेल्थ वारियर्स) और सेंट थैरेसा (नैनीताल टीवीएस राइडर्स) के बीच हुआ जिसमें सेंट थैरेसा (नैनीताल टीवीएस राइडर्स) 3-1 से विजयी रहा। बेहतर खेल प्रदर्शन करने पर नितिन नेगी को प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला।
दूसरा मुकाबला हरमन माइनर भीमताल (केआर संस साइन) और ग्रीन फील्ड रामनगर (बार्बी क्यू मचान थंडर्स) के बीच हुआ। हरमन माइनर की टीम 5-0 से विजयी रही। मुकाबले में गणेश छेत्री को प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला।
तीसरा मुकाबला ग्रेट मिशन स्कूल रामनगर (नैनीताल मोटर्स चैलेंजर) और मदर्स ग्लोरी स्कूल रामनगर (श्रीबालाजी होंडा पैंथर्स) के बीच हुआ जिसमें ग्रेट मिशन स्कूल रामनगर (नैनीताल मोटर्स चैलेंजर) की टीम 4-1 से विजयी रहा। ऋषभ पटवाल को मैन आफ द मैच का खिताब मिला।
चौथा मैच गुरुकुल स्कूल (श्रीराम स्पोटर्स इलेवन) और सिंथिया स्कूल (स्टार हास्पिटल यूनिवर्स) के बीच हुआ जिसमें गुरुकुल स्कूल (श्रीराम स्पोर्ट्स इलेवन) की टीम 2-0 से विजयी रही। मैन आफ द मैच पवन वाचमी को दिया गया। मैच के दौरान बारिश हुई। इसके बावजूद खिलाड़ियों का उत्साह कम नहीं हुआ।
चारों मैचों के रेफरी केतन भंडारी, आनंद देव, कमल खाती, महेश सिंह बिष्ट रहे। इस अवसर पर पॉल कॉलेज के सीईओ निर्भल पाल और अतुल पाल, नैनीताल मोटर्स के जनरल मैनेजर समीर नंदवानी, स्टार हास्पिटल के डॉ. उस्मानी, नैनीताल टीवीएस के एमडी धीरज अग्रवाल, ग्रीन फील्ड स्कूल रामनगर की प्रधानाचार्या संगीता पावसेकर समेत खेल प्रेमी मौजूद रहे।
आज इन टीमों के बीच होंगे सेमीफाइनल मुकाबले
1-सेंट थेरेसा (नैनीताल टीवीएस राइडर्स हल्द्वानी) और हर्मन माइनर भीमताल (केआर संस साइन) सुबह 9:00 बजे।
2- ग्रेट मिशन (नैनीताल मोटर्स चैलेंजर) और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल (श्रीराम स्पोर्ट्स इलेवन) सुबह 10.00 बजे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments