Tuesday, November 18, 2025
Homeउत्तराखण्डआम लोगों के सहयोग से ड्रग्स के चलन पर लगेगा अंकुशः डीजीपी

आम लोगों के सहयोग से ड्रग्स के चलन पर लगेगा अंकुशः डीजीपी

हल्द्वानी। पुलिस के जनसंवाद कार्यक्रम में रविवार को डीजीपी अशोक कुमार ने ड्रग्स के बढ़ रहे चलन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए आम लोगों को भी आगे आना होगा। यह काम आमजन के सहयोग के बिना नहीं होगा। जनसंवाद कार्यक्रम में साइबर अपराध और ट्रैफिक समस्या पर भी चर्चा हुई। जनसंवाद में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने भी लोगों के सवालों के जवाब दिए। नहर कवरिंग रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में डीजीपी ने लोगों से सीधा संवाद किया। डीजीपी ने कहा कि पुलिस अब ईएफआईआर प्रणाली लेकर आई है। इससे ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज की जा सकेगी। कहा कि एक महीने में यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा पूरे राज्य की समस्या बन रहा है। साइबर अपराध की घटनाएं भी बढ़ रहीं हैं। जनसंवाद में रेनू डोभाल ने जब डीजीपी को बताया कि उसके साथ एक लड़के ने 30000 रुपयों की ऑनलाइन ठगी की है तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि साइबर अपराधियों को पकड़ना काफी मुश्किल काम है। पुलिस तो अपना काम कर रही है, साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बचें।
डीजीपी ने कहा कि राज्य में वाहनों की बढ़ रही संख्या जाम का मुख्य कारण है। मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि मौजूदा पुलिस व्यवस्था ने मित्र पुलिस की धारणा को साकार किया है। डीजीपी ने ड्रग्स के बढ़ रहे चलन पर चिंता जताई। कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए आम लोगों को भी आगे आना होगा। यह काम आमजन के सहयोग के बिना नहीं होगा। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि एसएसपी पंकज भट्ट के नेतृत्व में जिला पुलिस बेहतर तरीके से काम कर रही है। इसका उदाहरण पिछले दिनों देखने को मिला जब शहर में घटित हुई घटना का जल्द और ईमानदारी के साथ पर्दाफाश किया गया जबकि इस घटना को कुछ लोग सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे थे। कहा कि नशे को रोकने के लिए एंटी ड्रग्स स्क्वायड बनाए जाने की जरूरत है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने भी डीजीपी की कार्यशैली की सराहना की।
पीड़ितों को रोका, तारीफ करने वालों को दिए माइक
हल्द्वानी। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस पीड़ितों को बोलने को मौका कम दे रही थी। चुनिंदा लोगों को बोलने का मौका दिया जा रहा था। ये चुनिंदा लोग ज्यादा समय पुलिस की सराहना करने में जुटे हुए थे। शहर निवासी रीता दरम्वाल ने डीजीपी से कहा कि उसकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। उससे राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति ने वॉलपुट्टी खरीदी और चेक दे दिया जो बैंक में बाउंस हो गया। कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी मंगलपड़ाव चौकी पुलिस उसे पकड़ने में गंभीरता नहीं दिखा रही है। इस पर डीजीपी ने एसएसपी को आदेश दिए कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाए और एक सप्ताह में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाए। सुनीता जोशी ने बताया कि उसके साथ भी राहुल शर्मा ने वॉलपुट्टी खरीदने पर रुपयों की ठगी की है। हालांकि अपनी समस्या बताने के बाद भी उसे बोलने नहीं दिया गया। माना जा रहा है कि मौजूदा पुलिसकर्मी अपनी फजीहत होते देख अपने चुनिंदा लोगों को ही बोलने का अवसर दे रहे थे। आंबेडकर मिशन सोसायटी के अध्यक्ष जीएल टम्टा और संगठन से जुड़े राहुल कुटियाल ने बताया कि वे एक पत्रकार के पुलिसिया उत्पीड़न पर अपनी बात रखना चाह रहे थे। उन्हें भी नहीं बोलने दिया गया।
जरूरत नहीं थी फिर भी लगीं ट्रैफिक लाइट
शहर में सात जगहों पर ट्रैफिक लाइट लगी हुईं हैं, जबकि पुलिस ने 14 जगहों पर लाइटें लगाईं थीं। डीजीपी ने बताया कि लाइटें ज्यादा लग गईं हैं। जरूरत होने पर अन्य जगह भी ट्रैफिक लाइटों का इस्तेेमाल किया जाएगा।
सीसीटीवी के माध्यम से रोकेंगे नशाखोरी
शहर और उसके आसपास के ऐसे क्षेत्र जो नशाखोरी के लिए बदनाम हैं, उन स्थानों पर सीसीटीवी लगाने की बात डीजीपी ने कही। उन्होंने कहा कि नशे का सामान बच्चों के हाथों बिकवाया जा रहा है, यह बड़ी समस्या है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
टेंपो और ठेलों की संख्या होगी निर्धारित
पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बगडवाल ने शहर में जरूरत से ज्यादा बढ़ गए टेंपो और ठेलों का मुद्दा उठाया। एसएसपी ने बताया कि टेंपो की संख्या को लेकर आरटीओ से बात की है। जल्द रिपोर्ट आ जाएगी। मेयर ने बताया कि ठेलों की संख्या को लेकर भी कार्यवाही चल रही है।
इन्होंने भी रखे मुद्दे
दिगंबर वर्मा ने अतिक्रमण, धीरज पांडे ने सत्यापन की प्रक्रिया को तेज करने, वेमिना आद्धितीय ने रानीबाग में सीसीटीवी कैमरे लगाने, नरेंद्रजीत सिंह ने गुरुद्वारा और माता रानी मंदिर के सामने अतिक्रमण, हर्ष सिंह रावत ने बाहरी लोगों के सत्यापन, सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने गश्त के लिए घोड़े लाने, रोहित कुमार ने एमबीपीजी कॉलेज के सामने जाम और पार्किंग, हिमांशु शर्मा ने साइबर ठगी, निखिल कांडपाल ने रात्रि गश्त बढ़ाने के अलावा अन्य लोगों ने अपनी मांगों को रखा।
डीजीपी को किया सम्मानित
गुरुद्वारा सिंघ सभा के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी व देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष जगमीत सिंह ने डीजीपी अशोक कुमार को सम्मानित किया।
पुलिस कंट्रोल रूम का होगा आधुनिकीकरण
मेयर जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला ने पुलिस कंट्रोल रूम के आधुनिकीकरण के लिए 40 लाख रुपये दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि इससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी और साथ ही लोगों को भी फायदा होगा।
नैनीताल में पुलिस इलेक्ट्रिक सेगवे स्कूटर से करेंगे गश्त
नैनीताल में माल रोड पर पुलिस इलेक्ट्रिक स्कूटर से गश्त करेंगे। साथ ही ऐसे रास्ते जहां बड़े वाहन नहीं जा सकते, वहां यह स्कूटर आराम से जा सकता है। यह स्कूटर बैटरी से चलेगा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डीजीपी को एक निजी कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह स्कूटर सौंपा। स्कूटर अमेरिका से मंगाया है और इसकी लागत दो लाख रुपये है। अभी ऐसे दो स्कूटर मंगाए गए हैं।
मोनू गोस्वामी को पुलिस ने उठाया
अपनी समस्या लेकर जनसंवाद कार्यक्रम में मोनू गोस्वामी निवासी चौफुला पहुंचे। यहां एलआईयू के लोगों ने उससे पूछताछ की। मोनू ने बताया कि वह एक कांग्रेसी नेता की शिकायत लेकर आए हैं। इसके तुरंत बाद पुलिस उसे उठा ले गई। मोनू ने बताया कि पुलिस का यह रवैया गलत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments