रामनगर (नैनीताल)। हिम्मतपुर डोटियाल के ग्रामीणों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के वन क्षेत्र का परिसीमन ठीक किए जाने की मांग की है। कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन के परिसीमन पर आपत्ति जताई है।
कॉर्बेट पार्क प्रशासन कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि पार्क के बिजरानी जोन के समीप हिम्मतपुर डोटियाल गांव की सीमा पर परिसीमन गलत ढंग से किया गया है। पार्क प्रशासन के गलत परिसीमन के कारण सीमा से लगे इलाके में ग्रामीणों को निर्माण आदि कार्य करने से पार्क कर्मियों द्वारा रोका जा रहा है। यहां होम स्टे और रिजॉर्ट जैसे व्यवसायिक गतिविधि चलाने वालों पर कोई रोक नहीं है। ग्रामीणों ने पार्क उपनिदेशक से कहा कि ग्रामीण पहले से इस भूमि पर काबिज हैं। इसका शुल्क राजस्व विभाग को किया गया है। जमीन की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज ग्रामीणों के नाम होने के बाद भी पार्क प्रशासन जबरन अपना कब्जा जता रहा है। यह भूमि राजस्व विभाग के खसरा नंबर 62 में दर्ज है। इस भूमि पर लोगों का ही अधिकार है।
ग्रामीणों ने कहा कि पार्क के बीट वाचर और अन्य कर्मचारी स्थानीय लोगों से अभद्रता कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पार्क के उपनिदेशक नीरज कुमार ने सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से सर्वे कराए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। इस मौके पर बालम सिंह गुसाईं, ख्यालीराम, संजय मेहता, मनीराम, मयंक मैनाली, विजेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने की सही परिसीमन करने की मांग
RELATED ARTICLES