कुमाऊं विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को कालागढ़ वन प्रभाग के पूर्व डीएफओ किशनचंद की तलाश में हरिद्वार में छापा मारा था। किशनचंद पर कालागढ़ में पेड़ों के कटान सहित अन्य अनियमितताओं के आरोप में रिपोर्ट दर्ज है। करोड़ों के घोटाले के आरोप में उनके खिलाफ जांच चल रही है। इसी मामले में विजिलेंस की टीम ने मेरठ पहुंचकर उनके भाई जितेंद्र से भी पूछताछ की थी। अब किशनचंद के हरिद्वार स्थित ठिकानों पर भी छापामारी की है। कुमाऊं विजिलेंस के सीओ अनिल मनराल की टीमें टाइगर सफारी घोटाले के आरोपी पूर्व डीएफओ किशनचंद की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी डेरा डाले हुए हैं। सोमवार को टीम किशनचंद के पैतृक गांव व उसके भाई के नर्सिंग होम पर छापा मारने करने के बाद हरिद्वार पहुंची और गिरफ्तारी के लिए छापामारी की, हालांकि टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।
पत्नी ने किशनचंद से संबंध न होने की कही बात
हरिद्वार में 56-आनंद विहार स्थित किशनचंद के घर व स्टोन क्रशर पर दबिश दी गई तो पता चला कि पहले ही वहां से सभी लोग जा चुके हैं। इधर, सूत्रों के अनुसार, उसकी पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किशनचंद से लंबे समय से संबंध न होने की बात कही है। किशनचंद का एक बेटा देहरादून में डॉक्टर है। दूसरा बेटा पिता के साथ फरार है और तीसरा बेटा मां के साथ भूमिगत बताया जा रहा है। बेटी दूसरे राज्य में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटी है।
घर पर करोड़ों का लोन, बैंक ने किया सीज
जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार में किशनचंद के जिस घर पर छापा मारा था वह बैंक ने सीज कर रखा है। बताया जा रहा है कि उस घर पर किशनचंद ने पांच करोड़ से भी ज्यादा का लोन ले रखा था जिसे न चुका पाने पर बैंक ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है।
किशनचंद की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
कुमाऊं विजिलेंस के सीओ अनिल मनराल ने बताया कि किशनचंद से जुड़े सभी संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। वहीं जहां-जहां आरोपी की संपत्ति है उनकी जानकारी भी एकत्र की गई है। साथ ही इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट भी शासन को भेज दी है। अनुमति मिलते ही कुर्क की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इन जगहों पर विजिलेंस टीम मार चुकी है छापा
किशनचंद के हरिद्वार स्थित स्टोन क्रशर पर
किशनचंद की पत्नी के नाम पर संचालित बृजरानी इंटरनेशनल स्कूल व ट्रस्ट में
हरिद्वार के 56-आनंद विहार और ज्वालापुर स्थित ठिकाने पर
दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकानों पर
देहरादून के बसंत विहार कॉलोनी में
मेरठ के कुआंखेड़ा, मलियाना, श्याम अपार्टमेंट में
भाई के आस्था अस्पताल में
सहारनपुर समेत अन्य ठिकानों पर भी।