सितारगंज। हजरत लौसारी बाबा के उर्स के मौके पर आयोजित दंगल में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के कलियर शरीफ और यूपी के झांसी, गोरखपुर व पड़ोसी देश नेपाल के पहलवानों के बीच कुश्ती हुई। पहलवानों के हैरतअंगेज दांव से सभी दंग रह गए।
पांच मई से शुरू उर्स शरीफ के मौके पर आयोजित दंगल में पहले दिन हिमाचल के पहलवान बाबा लाडी व जम्मू कश्मीर के पहलवान बादल के बीच 12 मिनट की कुश्ती हुई। इसमें बाबा लाडी ने बादल को पांच मिनट में ही परास्त कर दिया। इसके बाद उत्तराखंड के कलियर शरीफ से आए पहलवान बाबा मोनिश और यूपी के झांसी से आए पहलवान कल्लू के बीच दस मिनट की कुश्ती खेली गई। बाबा मोनिश ने कल्लू को आठ मिनट में चित कर दिया।
नेपाल के बसंत थापा ने यूपी के गोरखपुर से आए पहलवान जयदीप को दस मिनट की कुश्ती में छह मिनट में ही धूल चटा दी। दंगल देखने के लिए श्रोताओं की भारी भीड़ जुटी। पहलवानों के दांव सभी आश्चर्यचकित कर रहे थे। वहां मेला कमेटी के अध्यक्ष जाहिद मलिक, सलीम अहमद, अफसार अहमद, आफताब अंसारी, अब्दुल गनी आदि थे। इधर, शाम को मजार के पास ही कव्वालियों का आयोजन होगा।
दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
RELATED ARTICLES