हल्दूचौड़ (नैनीताल)। पुलिस ने हल्दूचौड़ बाजार में लड़ाई झगड़ा कर तमंचा लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पांच बाल अपचारियों के विरुद्ध जुवेनाइल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। हल्दूचौड़ पुलिस ने सूचना पर हल्दूचौड़ मार्केट में मारपीट कर रहे लड़के-लड़कियों को पकड़ा था। इस दौरान एक युवक के तमंचा लहराने की बात भी सामने आई थी। लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने मारपीट के आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। जांच में झगड़ा करने वाले पांच लड़के किशोर निकले। इस पर पांच बाल अपचारियों के विरुद्ध जुवेनाइल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई। संबंधित के परिजनों को कोतवाली में बुलाया गया। घटना में शामिल हिमांशु राठौर निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 16 किच्छा उधम सिंह नगर को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान शामिल थे।