Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डब्लैकमेलिंग से प्रताड़ित होकर युवक ने दे दी जान

ब्लैकमेलिंग से प्रताड़ित होकर युवक ने दे दी जान

खटीमा। नगरवासी एक व्यक्ति ने तीन महिलाओं समेत नौ लोगों पर बेटे को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि इससे प्रताड़ित होकर बेटे ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने मरने से पहले भावुक होते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। नगर के वार्ड तीन इस्लामनगर मोहल्ला निवासी शम्सुल हसन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि निशा, उसकी मां रीना, भाई सलमान और भाभी शाकिरा ने अपने साथी लईक, अरविंद, आरिफ , तालिब और जुबेर के साथ मिलकर उनके बेटे अकरम उर्फ राशिद को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे ब्लैकमेल करते रहे आरोपियों ने उससे 4.50 लाख रुपये वसूल लिए।
आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके बेटे से दोबारा पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये न मिलने पर आरोपियों ने उसे झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी। इससे उनका बेटा राशिद मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और विवश होकर उसने खुदकशी कर ली। इधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें युवक ने मरने से पहले चारों आरोपियों के नाम लेते हुए उन पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया और उनकी प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने की बात कहते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है। खटीमा के युवक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें युवक के कुछ लोगों पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी करने का मामला संज्ञान में है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। – मनोज कत्याल, एसपी सिटी ऊधमसिंह नगर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments