जसपुर। एक ग्रामीण ने तीन युवकों के खिलाफ स्वयं को एसडीओ, अवर अभियंता, लाइनमैन बता कर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। तीनों युवकों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लक्ष्मीपुरखेड़ा गांव निवासी मोहसिन ने कहा कि बुधवार को गांव में तीन युवक स्वयं को ऊर्जा निगम का एसडीओ, अवर अभियंता, लाइनमैन बताकर बिजली लाइन का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को बिजली अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने का डर दिखाकर उनसे दो-दो हजार रुपये की अवैध वसूली कर रहे थे। एक ग्रामीण से दो हजार रुपये की वसूली कर ली थी।
ग्रामीणों को उनके बिजली अधिकारी, कर्मचारी होने का शक होने पर उन्होंने तीनों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। दो आरोपी ग्रामीणों की घेराबंदी तोड़कर फरार हो गए। एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्रामीण की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम जाकिर निवासी इस्लामनगर थाना कुंडा बताया। फरार हुए युवक ने अपने साथियों का नाम गुलशेर, आजम उर्फ नन्हे निवासी गांव इस्लामनगर थाना कुंडा बताया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।
विद्युत अधिकारी बताकर उगाही कर रहे युवक को पकड़ा
RELATED ARTICLES