Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखण्डवोटिंग को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह,कहा-नेता वही जो नेतृत्व कर सके

वोटिंग को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह,कहा-नेता वही जो नेतृत्व कर सके

विधानसभा चुनाव 2022 में 14 फरवरी को प्रदेशभर में हो रहे मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। युवाओं का साफतौर से कहना था कि देश और प्रदेश की तरक्की के लिए मतदान जरूरी है। लोगों से अपील करते हुए युवाओं ने कहा कि सभी को अपने मत का जरूर प्रयोग करना चाहिए। युवाओं का कहना है कि रोजगार व विकास के साथ योग्य उम्मीदवार के पक्ष में ही वोट करेंगे ताकि देश और प्रदेश को विकास की गति मिल सके। पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे विकास का कहना है कि वह जातिवाद और क्षेत्रवाद से दूर रहकर वह मतदान करेंगे। कहा कि यह हम सभी के लिए जरूरी है कि स्वच्छ सरकार चुनने के लिए मतदान करें। कहा कि वह शिक्षित व कर्मठ उम्मीदवार के पक्ष में ही मतदान करेंगे। आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर रही दिव्या नेगी मतदान करने के लिए विशेषतौर से कालाढूंगी पहुंची। उन्होंने देहरादून आकर पहली बार अपना वोट डाला। वह कहती हैं कि शिक्षा और रोजगार की बात करने वाला उम्मीदवार, जो योग्य, शिक्षित व कर्मठ होगा, उसी को ही वह वोट देंगी। उनका साफतौर से कहना है कि हम सभी को ऐसा नेता चुनना चाहिए तो सबको साथ लेकर चले। कहा कि जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगने उम्मीदवारों को नकारना चाहिए।
पहली बार वोट करने जा रहे अनिल का कहना है कि वह योग्य उम्मदीवार के नाम का ही चुनाव करेंगे। नेता वही है जो नेतृत्व कर सके। मतदाता बनने के बाद पहली बार मतदान करुंगा इसलिए पूरा प्रयास रहेगा कि योग्य जनप्रतिनिधि के साथ अच्छी सरकार का चुनाव करूं। जो क्षेत्र का विकास करें। जबकि, सुनिल कहते हैं कि वह अपना वोट उसे देंगे जो जाति-धर्म की बात न करके बल्कि विकास की सोच रखते हुए सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य करे। युवाओं के हित व विकास की सोच को जमीन पर उतारे।पहली बार वोट करने मतदान केंद्र पहुंची मुस्कान कहती हैं कि वोटिंग बहुत जरूरी है और हम सभी को इसका महत्व समझना चाहिए। सही और योग्य उम्मीदवार के बल पर ही हमलोग एक अच्छी सरकार बना सकते हैं, जिससे प्रदेश और देश का फायदा होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments