कुमाऊं विवि की ओर से बेहतर शोध कार्य करने वाले शोधार्थियों के लिए पहली बार सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें उत्कृष्ट शोध कार्य करने वाले चयनित 41 शोधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कुलपति प्रो. एनके जोशी तथा शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी की पहल पर शोध के क्षेत्र में कार्य कर रहे शोधार्थियों को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से यह समारोह किया जा रहा है।
विवि के शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से रिसर्च के कार्यों को बढ़ावा दिए जाने तथा शोधार्थियों को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से पहली बार विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए पूर्व में एक कमेटी का गठन किया गया था। कई बिंदुओं के आधार पर कमेटी ने 41 शोधार्थियों की सूची तैयार की है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले शोधार्थियों को शामिल किया गया है। कुलपति की संस्तुति के बाद जल्द ही तिथि घोषित कर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह समारोह अब हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।
उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए 41 शोधार्थी होंगे सम्मानित
RELATED ARTICLES