देहरादून। कनाडा जाने के लिए टिकट कराने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठगी का आरोप लगा है। ठगी को लेकर रेसकोर्स निवासी जैसमीन सलूजा ने तहरीर दी। कहा कि कनाडा में पढाई के लिए उन्होंने एक यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया हुआ है। इसकी फीस वह जमा करा चुकी हैं। कनाडा जाने के लिए टिकट कराने के लिए उनका संपर्क योगेश गर्ग नाम के व्यक्ति से हुई। उसने कनाडा जाते वक्त दो दिन दुबई के अच्छे होटल में ठहराने का झांसा देकर 1.40 लाख रुपये खर्च बताया। पीड़िता ने हां बोल दिया। उन्होंने टिकट की राशि का आधा भुगतन कर दिया। इसके बाद आरोपी ने टिकट नहीं कराया। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी योगेश गर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
कनाडा भेजने की टिकट कराने का झांसा देकर 70 हजार ठगे
RELATED ARTICLES