Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्ड30 सितंबर को दो पालियों में होगी यूटीईटी

30 सितंबर को दो पालियों में होगी यूटीईटी

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) 30 सितंबर को दो पालियों में होगी। यह परीक्षा प्रदेश के 29 शहरों के 139 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड के सभागार में यूटीईटी की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हुई जिसमें प्रदेश के 30 नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा प्रदेश के 29 शहरों में 139 परीक्षा केंद्रों में होगी। उन्होंने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 29545 परीक्षार्थी, यूटीईटी द्वितीय में 30755 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रथम पाली में यूटीईटी प्रथम व द्वितीय पाली में यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा कराई जाएगी। पर्यवेक्षक की देखरेख में प्रश्नपत्र खोले और वितरित किए जाएंगे। बोर्ड सचिव ने कहा कि पर्यवेक्षक पूरी परीक्षा के दौरान नजर रखेंगे। बैठक में बोर्ड के अपर सचिव एनसी पाठक, ब्रजमोहन रावत, उपसचिव सीपी रतूड़ी, यूटीईटी प्रभारी कृपा शंकर पांडे, नमिता पांडे, विजय शेखर बलोदी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments