Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डलोगों को सम्मोहित कर लूटते थे जीजा-साले, फिर ऐसे आए पकड़ में,...

लोगों को सम्मोहित कर लूटते थे जीजा-साले, फिर ऐसे आए पकड़ में, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोगों को सम्मोहित कर लूट करने वाले जीजा-साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर यूपी और उत्तराखंड में 25 से अधिक लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। आरोपियों ने एक हफ्ते पहले नैनीताल हाईवे पर एक महिला को सम्मोहित कर उसके जेवर लूटे थे। पंतनगर थाना पुलिस ने लूट का माल बरामद कर आरोपियों की स्कूटी को सीज कर दिया है। पुलिस कार्यालय में रविवार को पत्रकार वार्ता में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सात नवंबर को भगवानपुर हल्द्वानी निवासी हेमा पंत कलक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में पेंशन के काम से आई थीं। काम निपटाने के बाद हेमा नैनीताल हाईवे पर हल्द्वानी की बस का इंतजार कर रही थीं। इस दौरान स्कूटी सवार एक युवक ने उन्हें सम्मोहित कर उनके गले में पड़ी सोने की माला व अंगूठी ले ली थी।
एसएसपी ने बताया कि 29 जून को आवास विकास निवासी कृपाल सिंह पास की दुकान से दूध लेकर अपने घर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान स्कूटी सवार व्यक्ति ने उन्हें सम्मोहित कर उनकी उंगली से सोने की अंगूठी उतरवा ली थी। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद करीब 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाले गए।रविवार को छतरपुर स्थित बाजार के पास से बिलारी, जिला मुरादाबाद व हाल में गांव गौजानी, रामनगर (नैनीताल) निवासी धर्मेंद्र सिंह और उसके जीजा सीबीगंज बरेली व हाल में रामनगर निवासी विनोद कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया। वहीं सूत्रों का कहना है कि आरोपियों को रामनगर से ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विनोद व उसके साले धर्मेंद्र पर हल्द्वानी के मुखानी थाने, देहरादून के डालनवाला थाने, हरिद्वार के पटेलनगर थाने सहित बरेली व मुरादाबाद के कई थानों में लूट, धोखाधड़ी के 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट व चोरी की संपत्ति बनाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। एसएसपी ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments