नैनीताल। नैनीताल में इस वर्ष का सीजन पर्यटन कारोबारियों के लिए कारोबार के लिहाज से अच्छा रहा। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से नैनीताल में पर्यटन कारोबारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोरोना काल में सभी तरह की गतिविधियां प्रभावित हुई थीं। वहीं सर्वाधिक राजस्व देने वाले पर्यटन कारोबार को भी करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। करीब दो वर्ष बाद नैनीताल में गर्मियों के सीजन में लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचे। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि सैलानियों की भीड़ को देखते हुए इस बार उन्हें कारोबार में काफी राहत मिली।
कारोबारियों ने कोरोना काल में कर्ज लेकर किया था गुजर बसर
नैनीताल। कोरोना काल के दौरान पर्यटन गतिविधियां बंद होने से कई पर्यटन कारोबारियों के आय के साधन बंद हो गए थे। कई व्यवसायियों ने कोविड काल में होटल और होम स्टे लीज पर लिए थे लेेकिन पर्यटन कारोबार ठप होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। छोटे पर्यटन कारोबारियों के साथ ही बड़े कारोबारियों ने कर्ज लेकर अपना जीवनयापन किया। इधर इस बार पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल में सैलानियों की भीड़ के चलते पर्यटन कारोबारियों की खूब कमाई हुई। उनका कहना है कि उन्होंने इस सीजन में अपना कर्ज भी चुकाया और बचत की भी की।
यह बोले कारोबारी
- वर्ष 2022 कारोबारियों के लिए खुशियां लेकर आया है। वर्ष 2019 के बाद कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन गतिविधियां बंद होने से कारोबारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और पर्यटन से जुड़े कई लोगों ने ब्याज में रुपये लेकर अपना गुजारा किया। इस वर्ष पर्यटकों की अच्छी भीड़ के चलते अधिकतर लोग कर्ज मुक्त हो गए। – नैन सिंह चौहान, सचिव, नाव चालक संघ नैनीताल।
- इस वर्ष पर्यटन सीजन काफी अच्छा रहा। इस पर्यटन सीजन में करीब 50 से 100 करोड़ का कारोबार हुआ होगा। थोड़ी बहुत परेशानियां जरूर हुईं लेकिन राज्य को इस बार पर्यटन से काफी राजस्व भी मिला है। उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह से पर्यटक नैनीताल आएंगे। – दिनेश साह, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन नैनीताल।
टैक्सी चालकों के लिहाज से बीते दो वर्षों के बाद इस बार का सीजन अच्छा रहा। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से मांगे गए सुझावों में पुलिस ने अमल नहीं किया और शहर में जगह जगह जाम की स्थिति बनी। उम्मीद है कि आगे भी इसी तहत का सीजन देखने को मिलेगा। – नीरज जोशी, टैक्सी ट्रेवलर एसोसिएशन नैनीताल। - दो साल बाद नैनीताल में फिर से रौनक लौटी है जो पर्यटन कारोबारियों के लिए शुभ संकेत है। कई घोड़ा चालक कोरोना काल के चलते कर्ज में डूब गए थे उनके लिए यह सीजन अच्छा रहा। उम्मीद के हिसाब से यह सीजन बेहतर रहा। – मो. उमर, अध्यक्ष, घोड़ा चालक सेवा समिति नैनीताल।