Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डसोफा गोदाम में आग से हजारों का नुकसान

सोफा गोदाम में आग से हजारों का नुकसान

काशीपुर। मोहल्ला काजीबाग स्थित एक सोफा गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से हजारों का नुकसान हो गया। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि सूचना देने के आधा घंटे बाद भी पुलिस और दमकल कर्मी नहीं पहुंचे। मोहल्ले में गूल किनारे मनचंदा सोफा मेकर के नाम से बबलू खान की दुकान है। दुकान के पास ही उन्होंने अपने घर की छत पर टिनशेड डालकर गोदाम बनाया है। मकान में नागेश नामक युवक अपने परिवार के साथ किराये पर रहता है और राजमा-चावल का ठेला लगाता है। नागेश की पत्नी ललिता जब टूल्लू पंप चलाने गई तो गोदाम से धुआं उठता देखा और लोगों को सूचना दी। पुलिस और दमकल को सूचना देने के आधे घंटे बाद भी जब दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची तो मोहल्लेवासियों ने ही पानी डाल कर आग पर काबू पाया। गोदाम के पास ही नागेश के घर में चार गैस सिलिंडर रखे थे, जिसे लोगों ने घर से बाहर निकाला। रास्ता संकरा होने के कारण मौके पर पहुंचने पर समय लगा। जवान मौके पर पहुंचे तब तक आग बुझ चुकी थी। – वंश नारायण यादव, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments