Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डधौलादेवी में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन

धौलादेवी में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन

अल्मोड़ा। धौलादेवी में तीन दिनी ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के समापन पर खो-खो और बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। अंडर 14 बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में नैनी ने प्रथम, दन्या ने द्वितीय,अंडोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंडोली प्रथम, नैनी द्वितीय, पनुवानौला तृतीय रही। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहां पर बीईओ पुष्कर लाल टम्टा, खेल संयोजक अशोक कुमार, खेल समन्वयक राजेन्द्र नयाल, खेल प्रशिक्षक हरीश चौहान, शिक्षक योगेंद्र रावत, शिक्षक आनंद पांडे, रेखा पंत, राजू मेहरा आदि थे।
भिकियासैंण में खेल महाकुंभ शुरू
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख चित्रा ने किया। बच्चों ने शानदार मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। अंडर-14 बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में सुहाना प्रथम, गायत्री द्वितीय, विनीता तृतीय रहीं। अंडर-17 बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में मानसी, विद्या, मेघा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाया। अंडर-21 बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में असवाल प्रथम, गीता द्वितीय, दीक्षा तृतीय रहीं जबकि इसी आयु वर्ग में 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में शिवांश पहले, अजय दूसरे, शिवांशु तीसरे स्थान पर रहे। अंडर- 21 बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में असवाल ने पहला स्थान पाया। ममता को दूसरा, भावना को तीसरा स्थान मिला। इस मौके पर बीडीओ रमेश बिष्ट, बीईओ डॉ. रवि मेहता, विक्रांत चौधरी, बालमनाथ, महिपाल बिष्ट, अखिलेश बिष्ट, शेर सिंह, पूरन चंद्र, ललित मोहन जोशी, भुवन चंद्र पांडेय, दयाशंकर गिरी, कमलेश पांडे आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments