Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डबुजुर्गों की देखभाल के लिए नर्सिंग अधिकारियों के साथ तीन दिवसीय प्रशिक्षण...

बुजुर्गों की देखभाल के लिए नर्सिंग अधिकारियों के साथ तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

नैनीताल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बुजुर्गों की देखभाल राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत नर्सिंग अधिकारियों के साथ तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। सोमवार से यहां राज्य अतिथि गृह में शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीके टम्टा ने कहा कि वृद्धावस्था में बुजुर्गों को सबसे अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अस्पताल में आने वाले बुजुर्गों की देखभाल में स्टाफ नर्स की जिम्मेदारी व जवाबदेही सबसे ज्यादा है। प्रशिक्षण में बुजुर्गों की समस्या, बुजुर्गों का मूल्यांकन, गैर संचारी रोगों के साथ नर्सिंग देखभाल, बुजुर्गों के साथ संक्रमण विषयों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. सोनल, डॉ. गौरव अरोड़ा, डॉ. अंकित तिवारी, मेट्रन शशिकला पांडे, मदन मेहरा, सुनीता भट्ट, मनोज बाबू, सपना कांडपाल, देवेंद्र बिष्ट, दीवान बिष्ट, हरेंद्र कठायत मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments