सितारगंज। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तपन शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसीएमओ ने चिकित्साधीक्षक को अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का मरीजों को उचित लाभ मिले।
मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शर्मा अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय से अस्पताल में संचालित योजनाओं के बारे में जाना। साथ ही अस्पताल आने वाले मरीजों से भी बातचीत कर उनका हाल जाना। निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। इस पर एसीएमओ ने कर्मचारियों के ड्यूटी पर न मिलने पर चिकित्साधीक्षक डॉ. पांडेय को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का भी जायजा लिया। ओपीडी व इमरजेंसी के मरीजों की जानकारी लेते हुए सुविधाएं देने को भी कहा। एसीएमओ ने अस्पताल के निर्माणाधीन भवन की प्रगति के बारे में भी जाना।
एसीएमओ के निरीक्षण में तीन कर्मचारी गैरहाजिर मिले
RELATED ARTICLES