Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तराखण्डसीनियर नेशनल वॉलीबाल में उत्तराखंड टीम से खेलेंगे तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

सीनियर नेशनल वॉलीबाल में उत्तराखंड टीम से खेलेंगे तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

रुद्रपुर। 71वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में राज्य के तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी उत्तराखंड टीम से प्रतिभाग करेंगे। इससे टीम में चयनित होने वाले अन्य खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ेगा और उत्तराखंड टीम के मेडल लाने की उम्मीद भी बढ़ेगी। रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 71वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड टीम का चयन ट्रायल किया गया। चयन ट्रायल में प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। रुड़की निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिमांशु नेवी में सेवाएं दे रहे हैं। हरिद्वार निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित रेलवे में सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा रामनगर निवासी हर्षित पहले पंजाब टीम की ओर से राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते थे लेकिन उत्तरांचल वॉलीबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के समझाने के बाद हर्षित अब राज्य की टीम से खेलने को तैयार हो गए हैं।
स्टेडियम में खिलाड़ियों को देहरादून से आए राष्ट्रीय रेफरी संजीव शर्मा ने रेफरी ट्रेनिंग भी दी। इसमें खिलाड़ियों को रेफरी बनने के बाद किस तरह का बर्ताव करना है और खिलाड़ियों के लिए कैसे निर्णय लेना है, यह सिखाया गया। वहां उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह, मिथलेश कुमार, रतीश नायर, वॉलीबाल कोच सुरेश बिष्ट, सुरेश कुमार, बबलू दिवाकर, मनोज सिंह आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments