Tuesday, December 2, 2025
Homeउत्तराखण्डतीन माह पहले शादी...पत्नी से फोन पर बात कर फंदे से लटका...

तीन माह पहले शादी…पत्नी से फोन पर बात कर फंदे से लटका सब इंस्पेक्टर, कुछ देर पहले मिले थे मां-बाप

नौकरी से नाखुश सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैरक में लौटे साथी ने जब शव फंदे पर लटका देखा तो अधिकारियों को सूचना दी। काठगोदाम पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मूलरूप से हरियाणा की झरझर तहसील स्थित थाना सलहाबाज के गांव बिथला और पोस्ट ढकिया निवासी सचिन (26) की एक महीने पहले ही सीआरपीएफ केंद्र काठगोदाम में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति हुई थी। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर बैरक में सचिन और उनके साथी मौजूद थे।सचिन के साथी खाना खाने गये थे। उसी दौरान सचिन ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खाना खाकर लौटे सचिन के साथियों ने सचिन को फंदे पर लटका देखा तो हैरान रह गए और आनन-फानन उच्चाधिकारियों को सूचना दी। बैरक में पहुंचे उच्चाधिकारियों की सूचना पर काठगोदाम पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारा। जानकारी के मुताबिक शव चादर के सहारे लटका हुआ था। शुरुआती जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
नहीं करना चाहता था नौकरी, परिजन भी आए थे समझाने
फांसी की सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सचिन सीआरपीएफ की नौकरी से खुश नहीं था और नौकरी नहीं करना चाहता था। 22 जुलाई को सचिन से मिलने पहुंचे पिता विजय कुमार और मां ने उससे बातचीत भी की थी। उन्होंने दूसरी नौकरी न मिलने तक इसी नौकरी में बने रहने की बात कही थी। शनिवार सुबह बेटे से मिलने के बाद परिजन सीआरपीएफ केंद्र से चले गए थे। रास्ते में ही बेटे की मौत की सूचना मिलने पर वे बेसुध हो गए और वापस लौट आए। जानकारी के मुताबिक तीन माह पहले ही सचिन की शादी हुई थी। मौत को गले लगाने से पहले पत्नी से भी फोन पर बात की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments