भीमताल (नैनीताल)। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के तीन आदर्श ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। तीनों आदर्श ग्रामों में 25-25 लाख रुपये के सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने समाज कल्याण विभाग से निशुल्क भूमि का विवरण मांगा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के भीमताल ब्लॉक के ल्वेशाल, धारी के सरना और रामनगर की चंदनगर गांव का चयन किया गया है। तीनों आदर्श ग्रामों में 25-25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन के लिए निशुल्क भूमि चयनित कर तीस नवंबर तक भारत सरकार को जानकारी उपलब्ध करानी है। घिल्डियाल ने बताया कि सामुदायिक भवन के लिए चयनित भूमि ग्राम पंचायत या दान स्वरूप उपलब्ध कराई जाएगी। इसका स्वामित्व ग्राम पंचायत का होगा। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख की लागत के साथ ही इनके निर्माण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। घिल्डियाल ने बताया कि सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि चयन करने की कार्रवाई की जाएगी।
सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि प्रदेश में नैनीताल जिले के धारी, रामनगर और भीमताल ब्लॉक की ही तीन ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत चुना गया है। इन गांवों में सामुदायिक भवन बनने से गांव के विकास में भी तेजी आएगी। सीडीओ ने कहा कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
तीन पीएम आदर्श ग्राम में बनेंगे 25 लाख के सामुदायिक भवन
RELATED ARTICLES