रुद्रपुर। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार को अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी और उनके अनुपालन के प्रति जागरूक किया। साइबर क्राइम से बचाव व नशे की दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी। कहा कि हमें छात्र जीवन से यातायात नियमों का अनुपालन करने की आदत डालनी चाहिए।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। हमें छात्र जीवन से यातायात नियमों का अनुपालन करने की आदत डालनी चाहिए। नियमों का पालन न करने पर एमवी एक्ट में जुर्माना व सजा का प्रावधान है। वाहन चलाने के लिए डीएल प्राप्त की करने की उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई। यदि कोई अभिभावक अपने नाबालिग बच्चे को अपनी गाड़ी चलाने को देते हैं तो अभिभावकों को भी छह माह की सजा हो सकती है। एसपी सिटी ने बच्चों को साइबर ठगी से बचने के लिए बेवजह विभिन्न लिंक को क्लिक न करने और अज्ञात नंबरों से आने वाले एसएमएस व कॉल पर भरोसा न करने को कहा। एंटी ड्रग टास्क फोर्स सदस्य आसिफ हुसैन व अरुणा ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के साथ ही स्कूलों के आसपास नशे से संबंधित गतिविधि की सूचना पुलिस को देने को कहा। छात्रों ने भी एसपी सिटी से यातायात, साइबर अपराध व नशे से जुड़ी समस्याओं पर विभिन्न सवाल किए। एसपी सिटी ने छात्रों के सभी सवालों का जवाब दिया। वहां प्रधानाचार्य आरपी बिंद, प्रवक्ता गिरीश शर्मा, केएस कंबोज, जीएस सिकरवार, कुलदीप गहलोत, डॉ. विपिन गुप्ता, एसएस पांडेय, यतींद्र सिंह, जगदीश भट्ट, विरेंद्र, बिरेश्वर मंडल आदि थे।
यातायात नियमों को जानने के लिए उत्सुक दिखे छात्र
रुद्रपुर। पुलिस की पाठशाला के दौरान यातायात नियमों के बारे में छात्रों ने काफी उत्सुकता दिखाई। यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए। छात्र निखिल ने शहर के इंदिरा चौक और डीडी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल के हमेशा खराब रहने पर चिंता जताई। एसपी सिटी ने छात्र के सवाल को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या को जल्द दूर करने को कहा। छात्र गोविंद गंगवार, विपिन और सलमान ने कहा कि शहर में नाबालिग वाहन चला रहे हैं लेकिन सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक नहीं कर रही है। छात्र निखिल ने शहर में चल रही शराब की भट्ठियों को तोड़ने को कहा। छात्र ने कहा कि नशे की लत से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। छात्र सोमदत्त ने कहा कि रुद्रपुर में खुलेआम ट्रिपल राइडिंग, बगैर हेलमेट लोग बाइक चला रहे हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। छात्र राहुल भट्ट ने एसपी सिटी ने पुलिस विभाग में अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही यातायात व्यवस्था में सुधार की बात कही।
छात्रजीवन से ही सीखें यातायात नियमों का पालन करना
RELATED ARTICLES