Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डआज नगर परिक्रमा के दौरान डायवर्ट रहेंगे रूट, प्लान देखकर घर से...

आज नगर परिक्रमा के दौरान डायवर्ट रहेंगे रूट, प्लान देखकर घर से निकलें

देहरादून श्री झंडाजी मेला के तहत मंगलवार को नगर परिक्रमा निकाली जाएगी। यह परिक्रमा विभिन्न मार्गों और बाजारों से होते हुए जाएगी। इसके लिए पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्ट किए हैं। परिक्रमा में शामिल वाहनों के मार्गों पर पहुंचने पर रूट डायवर्ट होंगे। परिक्रमा के गुजरने के बाद यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि मार्ग पर यातायात संचालन के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।
यह रहेगा परिक्रमा का रूट
श्री दरबार साहिब, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, एसजीआरआर बिंदाल, तिलक रोड, बिंदाल कट, घंटाघर, पलटन बाजार, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, बांबे बाग, समाधि स्थल।
यह है डायवर्जन प्लान
नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर कांवली रोड से चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। बल्लीवाला चौक से आने वाले यातायात को बल्लूपुर-जीएमएस रोड और लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड की ओर भेजा जाएगा।
सहारनपुर चौक से कोई भी वाहन कांवली रोड और झंडा साहिब की ओर नहीं भेजा जाएगा।
परिक्रमा में शामिल काफिले का पिछला हिस्सा कांवली रोड से खुड़बुड़ा मोहल्ले में प्रवेश करने पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
परिक्रमा का अगला हिस्सा बिंदाल रोटरी पहुंचने पर बल्लूपुर, किशननगर, बिंदाल की ओर से आने वाला यातायात बिंदाल कट से चौकी के सामने से कैंट होते हुए दिलाराम की ओर से घंटाघर या अपने गंतव्य को जाएगा।
दर्शन लाल चौक से बल्लूपुर जाने वाले वाहन घंटाघर से रॉन्ग साइड होते हुए बिंदाल कट से बल्लूपुर की ओर भेजे जाएंगे।
ओरिएंट से चकराता रोड की ओर जाने वाला यातायात घंटाघर से रॉन्ग साइड से होते हुए बल्लूपुर जाएगा।
प्रभात कट और टैगोर विला वाले कट बंद कर दिए जाएंगे।
परिक्रमा बिंदाल से घंटाघर की ओर रॉन्ग साइड से जाएगी।
परिक्रमा में शामिल वाहनों के काफिले का पिछला हिस्सा पलटन बाजार में प्रवेश करने के बाद सभी जगह यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।
नगर परिक्रमा के श्री दरबार साहिब से चलने पर और दर्शनी गेट पहुंचने से पहले गऊघाट पर स्थित कट को खोला जाएगा और रेलवे गेट से सहारनपुर रोड की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जाएगा।
परिक्रमा का पिछला हिस्सा गऊघाट कट पार करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।
नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा मातावाला बाग पहुंचने से पहले निरंजनपुर मंडी से लालपुल की ओर आने वाले यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जाएगा और लालपुल से मातावाला बाग की ओर आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी की ओर भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments