चंपावत। जिला मुख्यालय के पर्यटक आवासगृह (टीआरएच) के दरवाजे सैलानियों के लिए चार महीने तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की बुकिंग बंद कर दी गई है। इसकी वजह इस टीआरएच की मरम्मत कराना है। चार दशक पुराना पर्यटक आवासगृह पिछले कुछ समय से बुरे हाल में था। इसकी मरम्मत और उच्चीकरण के लिए पिछले वर्ष 28 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री ने एलान किया। चंपावत के अलावा टनकपुर और लोहाघाट के पर्यटक आवास गृहों की भी मरम्मत होनी है। फिलहाल पांच कक्ष वाले चंपावत के टीआरएच के कमरों की मरम्मत से लेकर साज सज्जा का काम चल रहा है। मरम्मत कार्य पर 61.35 लाख रुपये खर्च होंगे। मरम्मत कार्य जुलाई तक पूरा होने की संभावना है। चंपावत के पर्यटक आवास गृह के कमरों में सुधारीकरण का कार्य चल रहा है। इस कारण सैलानियों के लिए इसे बंद किया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बुकिंग बंद हैं। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे फिर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। – हरीश पुनेठा, प्रबंधक, टीआरएच, चंपावत।
इन तीन टीआएएच का होना है सुधारीकरण:
चंपावत: 61.35 लाख रुपये
लोहाघाट: 89.41 लाख रुपये
टनकपुर: 81.97 लाख रुपये
पर्यटक आवास गृह सैलानियों के लिए बंद
RELATED ARTICLES