Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डडिग्री कॉलेज रोड पर सीसी मार्ग का निर्माण कार्य रोके जाने से...

डिग्री कॉलेज रोड पर सीसी मार्ग का निर्माण कार्य रोके जाने से भड़के व्यापारी, विद्यार्थी

खटीमा। डिग्री कॉलेज रोड पर सीसी मार्ग निर्माण का कार्य रोके जाने से गुस्साए व्यापारियों और छात्र-छात्राओं ने निर्माणाधीन सड़क पर प्रदर्शन कर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। चौहान पेट्रोल पंप से डिग्री कॉलेज को जाने वाली रोड पर निर्माणाधीन सीसी मार्ग पर घटिया सामग्री लगाने की शिकायत पर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने कार्य रुकवा दिया था। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ने रेत को बदल कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया लेकिन फिर कार्य रुकवा दिया गया। बृहस्पतिवार को व्यापारियों और छात्र-छात्राओं ने निर्माणाधीन सड़क पर प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि निर्माण रोकने से समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होने निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। व्यापारियों ने विधायक भुवन कापड़ी का घेराव कर सीसी मार्ग निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की। विधायक ने आरईएस से बनने वाली सड़क को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में हरिशंकर पांडे चार्ली, रमेश पांडे, पीतांबर पांडे, विजय, हरपाल, अनिल आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments