नैनीताल। नगर पालिका की ओर से प्रस्तावित ट्रेड टैक्स और दुकानों का किराया बढ़ाने का व्यापार मंडल ने विरोध किया है। सोमवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर पालिका पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया और आंदोलन की चेतावनी दी। राम सेवक सभा परिसर में हुई बैठक में व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने कहा कि पालिका व्यापारियों का आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न कर रही है। बैठक में तय किया गया कि इसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए 23 मार्च को 11 बजे से व्यापारी बैठक करेंगे। वक्ताओं ने पालिका प्रबंधन की ओर से फड़ कारोबारियों के मामले में अभी तक कोई ठोस निर्णय न लेने पर भी रोष जताया। बैठक में व्यापार मंडल के महामंत्री त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, महिला उपाध्यक्ष भारती कैड़ा, उपाध्यक्ष रईस खान, कनक साह, भगवान देव कुंवर, छिरिंग थुपकेन, येशी थुपकेन, देवी सुयाल, छिम्मी खंम्पा, डोलमा, रिजिंन, लोपसंग व टेंजिंग मौजूद थे।
प्रस्तावित ट्रेड टैक्स और किराया वृद्धि के विरोध में उतरे व्यापारी
RELATED ARTICLES