हल्द्वानी। डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे के निर्देशों के बाद नैनीताल जिले के प्रत्येक क्षेत्र में पुलिस अधिकारी यातायात चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों से वहां जाम लगने के कारण पूछते हुए उनके निस्तारण के लिए सुझाव भी जान रहे हैं। शनिवार को नैनीताल रोड स्थित तिकोनिया चौराहे पर एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ क्राइम और ट्रैफिक संजय गर्ब्याल, यातायात निरीक्षक राकेश मेहरा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने यातायात चौपाल लगाई। चौपाल में प्रतिभाग करने पहुंचे स्थानीय व्यापारियों, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत टैक्सी ड्राइवर और अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि पनचक्की- तिकोनिया से लेकर मंगलपड़ाव तक मुख्य मार्गों और संकरी गलियों, बाजार क्षेत्र में रेहड़ी, ठेले और फल वालों ने रोड पर अतिक्रमण करने की बात बताई। शहर में ई- रिक्शा के बेतरतीब खड़े होने की वजह से जाम लगने का कारण भी सामने आया। स्कूलों की छुट्टी के समय भयंकर जाम की परेशानी से निबटने के लिए वन-वे की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया। मुख्य हाईवे पर वाहन को पास करने के लिए जगह-जगह पर खाली स्थान (कर्व) खोले गए हैं। इन्हें बैरिकेडिंग या बैरियर के माध्यम से बंद कराए जाने की बात भी लोगों ने कही। इस दौरान उप निरीक्षक यातायात पंकज जोशी, प्रभारी सीपीयू हल्द्वानी आदि थे।