नैनीताल। जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अधिकांश राज्य मार्गों और आंतरिक मार्गों के बंद होने से यातायात पूरी तरह ठप है। जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्फबारी के कारण नैनीताल-कालाढ़ूगी, नैनीताल-किलबरी-पंगोट, खुटानी-धानाचूली-पहाड़पानी, भवाली-रामगढ़-मुक्तेश्वर, रामगढ़-नथुवाखान, धानाचूली-ओखलकांडा, कसियालेख-बबियाड़-मोथियापातर मोटर मार्ग बंद हैं। इसके अलावा मुक्तेश्वर क्षेत्र के सभी ग्रामीण मार्ग और नैनीताल शहर के आंतरिक मार्गों पर भी यातायात ठप है। भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर रानीबाग पुल के पास पत्थर गिरे। लोनिवि की टीमें मार्गों को खोलने में जुटी हुई हैं।
यह सड़कें खुली हैं
- नैनीताल-हल्द्वानी रोड
- नैनीताल-भवाली रोड
- भवाली- भीमताल रोड
भवाली-अल्मोड़ा रोड
जरूरत हो तो करें 112 पर फोन
नैनीताल। बर्फबारी से उपजी दुष्वारियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रहा है। विपरीत परिस्थितियों में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नैनीताल पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 पर संपर्क किया जा सकता है।