Wednesday, November 12, 2025
Homeउत्तराखण्डचिकित्सकों को दिया गया एनसीडी पोर्टल का प्रशिक्षण

चिकित्सकों को दिया गया एनसीडी पोर्टल का प्रशिक्षण

बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग ने गैर संचारी रोगों (एनसीडी) की स्क्रीनिंग के लिए विशेष पोर्टल बनाया है। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में तैनात चिकित्सकों को इस पोर्टल की जानकारी दी गई। डॉक्टरों से बीमारियों की जांच के बाद एनसीडी पोर्टल में डाटा अनिवार्य रूप से दर्ज करने के लिए कहा गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया ने किया। बताया कि गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के बाद डाटा एनसीडी पोर्टल में अपलोड किया जाना है। पोर्टल में मौजूद डाटा से बीमारियों की जानकारी और उनके निदान के लिए योजनाएं बनाने में सुविधा होगी।
टाटा ट्रस्ट देहरादून से आए मुख्य प्रशिक्षक शेख अब्दुल कादिर ने बताया कि पोर्टल में शुगर, हाइपरटेंशन, कैंसर आदि गैर संचारी रोगों से पीड़ित रोगियों की जानकारी दर्ज की जानी है। उन्होंने डॉक्टरों को पोर्टल का संचालन करना सिखाया। चिकित्सकों को जन आरोग्य समिति के बारे में भी बताया गया। डॉ. पोखरिया ने कहा कि पोर्टल में डाटा उपलब्ध रहने पर जिले की गैर संचारी बीमारियों की सटीक जानकारी पता चल सकेगी। इस मौके पर प्रियंक सुंदरियाल, डॉ. चंदन, डॉ. अनुज पंत, डॉ. विनायक खन्ना, डॉ. मनीष, डॉ. ममता रौतेला आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments