गरमपानी (नैनीताल)। देश और विदेश में विख्यात कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने के लिए पार्किंग निर्माण के लिए राजस्व विभाग ने 45 नाली भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी है। डीएम के आदेश के बाद कोश्याकुटौली एसडीएम परितोष वर्मा ने कैंची धाम में बनने वाली पार्किंग के लिए 45 नाली भूमि हस्तांतरित की है।
एसडीएम ने बताया कि पर्यटन विभाग को भूमि हस्तांतरित होने के साथ ही विभाग की ओर से पार्किंग निर्माण को लेकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैंची में सैलानियों और श्रद्धालुओं को पार्किंग का लाभ देने के साथ शौचालय, वाॅश रूम और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हर साल लाखों की संख्या में कैंची धाम में लोग बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। 15 जून को मंदिर के स्थापना दिवस पर भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि पार्किंग के निर्माण के साथ लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कैंची में पार्किंग के लिए 45 नाली भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित
RELATED ARTICLES